Inspiration

LATE SHRI RAMKUMAR AGARWAL

(25.08.1918 - 18.04.1995)

The Honourable Late Shri Lala Ramkumar Agarwal was a zamindar hailing from the Rohtak district of Haryana. Despite his affluent upbringing, he was put to test by having to endure enormous financial difficulties. However, with his unceasing passion for work and taking initiative to create, coupled with his earnest psyche, he was able to build upon his first humble accomplishment through a transportation business. An extra ordinarily honest man, he was also extremely passionate about work, and was the driving force behind setting up all the initial marketing offices of Agarwal, Pan-India.


LATE SMT. CHAMELI DEVI AGARWAL

(16.06.1929 - 16.01.2002)

A goddess comparable to the family, the Late Smt. ChameliDevi Agarwal was a fierce lady, who always encouraged a sense of solidarity,clear commitments, devotion & hard work, as well as educational aspirationsamong her children. Notwithstanding their impoverished state, she impartedextremely valuable lessons to her sons, moulding them into the close-knit groupof ingenious visionaries they are today. The Agarwal Group attributes itssuccesses and accomplishments to her and her blessings.


Vinod Agarwal

(The Cornerstone)

योगः लभते स्वास्थ्यं दीर्घायुष्यं बलं सुखं।

आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम् ।।

योग से स्वास्थ्य, लम्बी आयु, बल और सुख की प्राप्ति होती है। निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं

प्रिय इंदौरवासियों,

जीवन में हम कई तरह की उपलब्धियां हासिल करते हैं, लेकिन इनमें अच्छी सेहत या बेहतर स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। यदि हम स्वस्थ हैं, तो हम समाज को भी स्वस्थ बना सकते हैं। हम जीवन में निरंतर कुछ बेहतर करते हुए कई बड़े आयामों को छू सकते हैं।

जैसा हम सभी जानते हैं कि हम इंदौरवासी प्रतिबद्धता से भरपूर लोग हैं। जो ठान लेते हैं, वह करके दिखाते हैं। जैसे स्वच्छता के क्षेत्र में पिछले 6 वर्षों से हम नंबर वन पर हैं। हम इंदौरवासियों के लिए ये 3 शब्द बहुत ही मायने रखते हैं- स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य। हमें इन तीनों शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने देश, अपने शहर और परिवार को आगे बढ़ाना है।

इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए हमने एक पुनीत कार्य की शुरुआत की है। मेरे आराध्य श्री बालाजी की कृपा और माता- पिता की प्रेरणा से हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नव प्रकल्प शुरु किया है।

जिस तरह हमारा इंदौर शहर स्वच्छता के क्षेत्र विगत छह वर्षों से प्रथम स्थान पर है। बीते कई दशकों से इंदौर प्रदेश की वाणिज्यिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक राजधानी के रुप में अपनी अलग कीर्ति कायम किए हुए है, अब हमें इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाना है।

जब किसी शहर का जनसामान्य स्वस्थ रहेगा, तो शहर की उर्जा में असीमित वृद्धि स्वतः ही होगी। यही ध्येय लेकर हमारी संस्था ‘‘श्री बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में हमनेचमेली देवी योग केंद्रकी स्थापना की है।

चमेली देवी योग केंद्रके द्वारा शहर में लगातार अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में योग प्रतिभागी अपनी रुची दिखा रहे हैं, एवं स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए हमने स्थायीरुप से इंदौर शहर में निःशुल्क योग सेंटर बनाने का भी निर्णय लिया है। इस योग केंद्र के माध्यम से शहर के नागरिकों को निःशुल्क योग का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त और दशकों से योग के क्षेत्र में सेवारत योग विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।

वर्तमान में इंदौर में विभिन्न स्थानों पर इस तरह के योग प्रशिक्षण केंद्र शुरु किए जा चुके हैं। जहां शहर के नागरिक अपनी सहभागिता भी बेहद ही गंभीरता के साथ दे रहे हैं। इन योग केंद्रों पर प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा हमें बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है, एवं प्रतिदिन प्रशिक्षुओं की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है।

इसके अतिरिक्त यदि कोई योग साधक या योग प्रेमी अपने क्षेत्र में भी इस तरह के योग केंद्र शुरु करना चाहे, तो उन्हें भी संस्था द्वारा योग केंद्र निर्मित करने और संचालित करने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। लक्ष्य केवल एक है, भारत की प्राचीन योग पद्धति का अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार करना, ताकि संपूर्ण देशवासी इससे लाभांवित हो सके।

सभी इंदौरवासियों से मेरी अपील है कि इस तरह के योग केंद्र जल्द ही आपके क्षेत्र में भी प्रारंभ होने जा रहे हैं, जिनमें आप अपनी सहभागिता अवश्य दें, अधिक से अधिक संख्या में इन केंद्रों से जुड़कर योग का प्रशिक्षण लें और खुद को स्वस्थ बनाएं।

आईये मिलकर समाज को स्वस्थ बनाएं

योग को अपनाएं, स्वस्थ जीवन पाएं।।

 


Premchand Goyal

(The Cornerstone)

प्रिय, भाईयों और बहनों

हमने एक बीड़ा उठाया है और आपके सहयोग के बगैर यह प्रयास अधूरा है। योग से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने की हमारी इस यात्रा में हमें आपका सहयोग आपेक्षित है।

समाज के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य को यदि हम बेहतर बना पाते हैं, तो संपूर्ण मानव समाज के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। हम सभी को इसके लिए साझा प्रयास करने होंगे।

जिस तरह हमारे माननीय प्रधानमंत्रीजी स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर का उदाहरण बार-बार देते हैं, उसी प्रकार योग के क्षेत्र में भी इंदौर का नाम अग्रणी होना चाहिए।

श्री बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन”  द्वारा इंदौर शहर में शुरु किया गयाचमेली देवी योग केंद्रइस प्रयास का पहला चरण है। समाज को बेहतर स्वास्थ्य की भेंट देने के उद्देश्य से शहर में योग और योग से जुड़ी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार बेहद ही आवश्यक है। इसके लिए बीते तीन माह से शहर में अलग-अलग स्थानों पर संस्था द्वारामेगा योग कैम्पभी आयोजित किए गए।

वहीं शहर के लोगों के उत्साह और योग के प्रति बढ़ती जागरुकता को देखते हुए हमने शहर में अब अलग-अलग क्षेत्र मेंचमेली देवी योग केंद्रकी स्थापना करने का संकल्प लिया है।

इन योग केंद्रों को प्रारंभ करने का उद्देश्य केवल इतना है कि हम अपने शहर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा योग के प्रति जागरुक कर सकें। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें सुविधाएं मुहैया करवा सकें, ताकि भविष्य में सेहत के कारण किसी को स्वास्थ्यगत परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

इन योग केंद्र पर आने वाले सभी प्रशिक्षुओं को ऐसे प्रशिक्षक योग अभ्यास का प्रशिक्षण देंगे, जिनका इस क्षेत्र में बहुत लंबा अनुभव है। जिसके चलते यहां योग प्रशिक्षण भी एडवांस स्टेज का दिया जाएगा।

आप सभी से अनुरोध है किचमेली देवी योग केंद्रके माध्यम से शुरु की गई इस पहल में आप सभी भी सहभागी बनें। योग करें, योग से जुड़े और अपने साथ दूसरों को भी जोड़ें।

आईये, हम अपने समाज को, अपने शहर को, अपने प्रदेश और अपने राष्ट्र को योग के माध्यम से सबल और आत्मनिर्भर बनाएं।